डीएलसीसी की बैठक संपन्न

Spread the love

8 जनवरी तक पिंक आवेदनो का निराकरण कराना सुनिश्चित करें – सीईओ जिला पंचायत

डीएलसीसी की बैठक का आयोजन सीईओ जिला पंचायत एवं नोडल जय किसान फसल ऋण माफी आदित्य सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय सभाकक्ष में संपन्न हुई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं नोडल जय किसान फसल ऋण माफी आदित्य सिंह ने लीड बैंक मैनेजर सेंट्रल बैंक आफ इंडिया होशंगाबाद, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड होशंगाबाद, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक होशंगाबाद एवं समस्त बैंक के जिला समन्वयको से कहा है कि वे जय किसान फसल ऋण माफी योजनांतर्गत बैंक शाखा स्तर पर पिंक फार्म 1 एवं 2 का निराकरण 08 जनवरी से पूर्व करना सुनिश्चित करे। श्री सिंह ने बताया कि  संचालक कृषि द्वारा आनलाईन प्रक्रिया के संबंध में निर्देश जारी किये गये हैं उसके अनुरूप कार्यवाही संपादित करे। सीईओ जिला पंचायत ने संबंधित बैंक के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर, एलडीएम एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक को निर्देशित किया है कि वे पिंक फार्म 1 एवं 2 के आफ लाईन किये गये निराकरण की प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि जिन कृषको के आवेदनो का निराकरण बैंक स्तर पर हो गया है उन्हें जनपद पंचायत कार्यालय में आने की जरूरत नही है। लेकिन किन्ही कारणो से जिन बैंक शाखा में कृषको के आवेदनो का निराकरण नही हो पाया है ऐसे किसानो को अवगत कराये कि वे संबंधित जनपद पंचायत कार्यालय में 10 जनवरी तक अनिवार्य रूप से उपस्थित हो और तदाशय की लिखित सूचना भी ऐसे कृषको को दें। ऐसे कृषको की निर्धारित समयाविधि में संबंधित जनपद पंचायत कार्यालयों में अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के समक्ष समस्याओं का निराकरण किया जाए। सीईओ जिला पंचायत ने बैठक में यह भी सर्व संबंधितों को निर्देश दिये कि वे बैंक स्तर पर निराकृत प्रकरणों की प्रगति एवं जनपद पंचायत  स्तर पर निराकृत प्रकरणो की जानकारी एलडीएम के माध्यम से संबंधित बैंक द्वारा प्रतिदिन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!