भोजपुरी में ट्वीट कर राबड़ी ने सरकार पर बोला हमला

भोजपुरी में ट्वीट कर राबड़ी ने सरकार पर बोला हमला
Spread the love

पटना

इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनावों को लेकर बिहार की सियासत में बयानबाजी का दौर जारी है। विपक्ष-सत्तापक्ष लगातार एक दूसरे पर हमलावर नजर आ रहे हैं। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भोजपुरी में ट्वीट कर राज्य और केंद्र सरकार पर हमला बोला है। राबड़ी देवी ने अपने ट्वीट में लिखा महंगाई, बेरोजगारी जनता के कमर तोड़ देलस। बाजार में अईसन आग लागल बा की गरीब के जियल मुहाल हो गईल बा। हर जीनीस के भाव पांच से दस गुणा बढ़ गईल बा।

जनता के पास जिये खातिर खरिदारी करे के पईसा नईखे। ऊपर से गरीब के नागरिकता छिने के षड्यंत्र हो रहल बा। एह लड़ाई में हम रउआ सबके साथ बानी। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी ने जनता की कमर तोड़ दी जिससे गरीबों का जीना मुश्किल हो गया है। बाजार में हर चीज के मूल्य लगातार बढ़ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने एनआरसी को लेकर बयान जारी करते हुए कहा कि इतनी महंगाई और बेरोजगारी के बाद अब गरीबों से नागरिकता छीनने का षड्यंत्र हो रहा है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!