दिल्ली के चुनावी दंगल में 668 उम्मीदवार….!!!

दिल्ली के चुनावी दंगल में 668 उम्मीदवार….!!!
Spread the love

नई दिल्ली।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में करीब 668 उम्मीदवार मैदान में हैं और शुक्रवार को लगभग 30 लोगों ने अपना नामांकन वापस ले लिया। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 21 जनवरी थी और शुक्रवार तक इसे वापस लिया जा सकता था। मतदान आठ फरवरी को होगा और परिणाम 11 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। अंतिम मतदाता सूची के अनुसार 1.46 करोड़ से अधिक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।  दिल्ली चुनाव के लिए लगभग 700 उम्मीदवारों के नामांकन बृहस्पतिवार को जांच के बाद चुनाव अधिकारियों द्वारा मान्य पाए गए।

निर्वाचन कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “शुक्रवार को लगभग 30 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया।” दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय द्वारा बुधवार को साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 1,029 उम्मीदवारों ने 1,528 नामांकन दाखिल किए थे। नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन मंगलवार को 70 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 800 से अधिक नामांकन दाखिल किए गए।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!