लगातार दूसरे दिन पेट्रोल के दाम रहे स्थिर और डीजल के दाम में गिरावट दर्ज

लगातार दूसरे दिन पेट्रोल के दाम रहे स्थिर और डीजल के दाम में गिरावट दर्ज
Spread the love

मुंबई

गुरुवार को लगातार दूसरे दिन पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वहीं डीजल के दाम में गिरावट दर्ज की गई। यानी आज ग्राहकों को एक लीटर पेट्रोल के लिए बुधवार वाली कीमत ही चुकनी होगी और डीजल बुधवार के मुकाबले कम पैसों में मिल जाएगा।

गुरुवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत क्रमश: 71.94, 74.58, 77.60 और 74.73 रुपये प्रति लीटर है। वहीं डीजल की बात करें, तो दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में एक लीटर डीजल की कीमत पांच पैसे कम हुई है, जिसके बाद यह क्रमश: 64.82, 67.14, 67.93 और 68.45 रुपये प्रति लीटर है।

बता दें कि प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बादल इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!