कोरोना महामारी को कवर कर रहे मीडिया कर्मियों का 25 लाख के मेडिकल बीमा होना चाहिए- केबी पंडित

कोरोना महामारी को कवर कर रहे मीडिया कर्मियों का 25 लाख के मेडिकल बीमा होना चाहिए- केबी पंडित
Spread the love

करनाल। भारतीय पत्रकार संघ (आइजेयू) ने प्रिंट मीडियाकर्मियों, विशेष रूप से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लिए 25 लाख के मेडिकल बीमा कवर की मांग की है, जो देश में कोविड-19 महामारी को कवर कर रहे हैं। आईजेयू के अध्यक्ष केबी पंडित ने आज यहां जारी एक बयान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्य सरकारों और मीडिया घरानों से यह सुनिश्चित करने की अपील की है कि पत्रकारों को चिकित्सा बीमा कवर प्रदान किया जाए, क्योंकि वे अपने जीवन को जोखिम में डाल कर न्यूज कवर कर रहे हैं। लोगों तक हर जानकारी पहुंचा रहे हैं।

उन्होंने मांग की कि मीडियाकर्मियों को भी चिकित्सा कर्मचारियों की तर्ज पर निवारक दवा दी जानी चाहिए। श्री पंडित ने देश में खतरे से लडऩे के लिए लगे डॉक्टरों और अन्य चिकित्सा कर्मचारियों को प्रत्येक को 50 लाख रुपए का चिकित्सा बीमा कवर प्रदान करने वाले कदम का स्वागत किया। आईजेयू अध्यक्ष ने मांग की कि क्षेत्र के पत्रकारों के साथ-साथ, छोटे अखबारों के लिए काम करने वाले संपादकीय कर्मचारियों और पत्रकारों को भी चिकित्सा बीमा कवर प्रदान किया जाना चाहिए, क्योंकि वे हर दिन अपने कार्यालय में जाकर काम कर रहे हैं।

आप का स्नेहभाजन,

के. बी. पंण्डित,
अध्यक्ष,
इंडियन जर्नलिस्ट्स यूनियन
९२१५२-१९५५५

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!