मेरठ में कोरोना वायरस के 8 नए मरीज मिलने से हड़कं

मेरठ में कोरोना वायरस के 8 नए मरीज मिलने से हड़कं
Spread the love

नई दिल्ली। दुनिया भर में दहशत बन चुका कोरोना वायरस अब भारत में भी तेजी से पैर पसार रहा है। देशव्यापी लॉकडाउन के बीच रविवार को उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक साथ कोरोना वायरस के आठ संक्रमित मामले सामने आने से हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के मुताबिक अभी कई अन्य लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है। बता दें कि मेरठ में 8 नए मरीज मिलने से अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 13 हो गई है।

एक साथ 8 लोगों में मिला कोरोना वायरस कोरोना के एकसाथ इतने मरीज सामने आने के बाद जहां लोगों में दहशत का माहौल है वहीं प्रशासन के भी हाथ पांव फूल गए हैं। गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देशभर से कुल 979 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 25 लोगों की महामारी के चलते मौत हो गई है। कोरोना से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशव्यापी लॉकडाउन लागू कर दिया है लेकिन इसके बाद भी मामलों में तेजी देखी जा रही है।

xcoco-1585502610.jpg.pagespeed.ic_.mLiFzuC2F5.jpg

Admin

Vinod Meghani

9909969099
Right Click Disabled!