कोरोना से लड़ने के लिए मासूम बच्ची ने दिया खास संदेश, पीएम मोदी ने किया साझा

कोरोना से लड़ने के लिए मासूम बच्ची ने दिया खास संदेश, पीएम मोदी ने किया साझा
Spread the love

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लॉकडाउन किया गया है। लोगों से अपील की जा रही है कि वह अपने घर में ही रहें और इस संक्रमण को लोगों तक नहीं फैलने दें। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार लोगों से इस बाबत अपील कर रहे हैं। खुद प्रधानमंत्री मोदी ने 24 मार्च 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया था। इस दौरान पीएम ने एक तख्ती को दिखाया था, जिसमे कोरोना का मतलब समझाया गया था। एक बार फिर से पीएम मोदी ने छोटी बच्ची की एक तस्वीर को साझा किया है, जिसमे उसने अपने हाथ में एक तख्ती पकड़ा है।

पीएम मोदी ने साझा किया पोस्टर पीएम मोदी ने बच्ची के साथ इस पोस्टर को साझा किया है, जिसमे पीएम ने लिखा, दिलचस्प और भाव भी बहुत गहरा। तस्वीर में एक छोटी सी बच्ची ने अपने हाथ में तख्ती पकड़ी है, जिसपर लिखा है अगर मैं, मां के गर्भ में 9 महीने रह सकती हूं। तो क्या आप भारत मां के लिए 21 दिन घर में नहीं रह सकते हैं। स्टे होम। इस तस्वीर में पीछे लिखा

PM-MODI.jpg

Admin

Vinod Meghani

9909969099
Right Click Disabled!