कोरोना मरीज के संपर्क में आए डॉक्टर किए गए क्वांरटाइन

कोरोना मरीज के संपर्क में आए डॉक्टर किए गए क्वांरटाइन
Spread the love

नई दिल्ली। देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच एक डरा देने वाली खबर सामने आई है। दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में कोविड-19 के मरीज के संपर्क में आने के बाद डॉक्टर, नर्स और कुछ मरीजों को क्वांरटाइन किया गया है। कोरोना वायरस को मात देने के लिए डॉक्टर्स और नर्स दिन रात जुटे हुई हैं लेकिन अब डॉक्टरों के कोरोना के चपेट आने खबरें लोगों को परेशानी में डाल रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल के एक वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कुछ वरिष्ठ डॉक्टरों और नर्सों को प्रोटोकॉल तहत क्वारंटाइन किया गया है।

इसके अलावा ड्यूटी पर तैनात स्टाफ को भी सेल्फ क्वारनटीन के लिए कहा गया है। यह कदम अस्पताल की ओर इसलिए गया क्योंकि, किडनी की बीमारी से ग्रसित एक मरीज को वार्ड नंबर 2 में भर्ती किया गया था। लेकिन जब इस मरीज का टेस्ट किया गया तो मरीज फिर से कोविड-19 पॉजिटिव निकली। जिसके कारण मरीज को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया। वहीं उस मरीज के संपर्क आए डॉक्टरों और नर्सों को क्वांरटाइन किया गया है। बता दें कि जब से दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीज सामने आने शुरू हुए हैं तब से आरएमएल अस्पताल में कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज हो रहा है। अस्पताल में कोविड-19 के लिए प्रमुख टेस्ट और उपचार सुविधाएं मौजूद है।

01.jpg

Admin

Vinod Meghani

9909969099
Right Click Disabled!