जर्मनी : कोरोना से बिगड़ी इकॉनमी, सदमे में वित्तमंत्री ने की सुसाइड

जर्मनी : कोरोना से बिगड़ी इकॉनमी, सदमे में वित्तमंत्री ने की सुसाइड
Spread the love

बर्लिन। कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा है। इसी बीच जर्मनी से एक बुरी खबर आ रही है। जर्मनी के हेसे राज्य के 54 वर्षीय वित्त मंत्री थॉमस शेफर ने इस वायरस से आर्थिक गिरावट का सामना करने के तरीके पर गहरी चिंता के बाद आत्महत्या कर ली है। अधिकारी के मुताबिक शनिवार को एक रेलवे ट्रैक के पास उनका शरीर मृत पाए गया था। इससे पहले स्पेन में कोरोना के चलते रॉयल परिवार के एक सदस्य की मौत हो गई है। हेसे के मुख्यमंत्री वॉल्कर बॉफियर ने एक बयान में कहा, हम स्तब्ध हैं। हमें विश्वास नहीं हो रहा और हम अत्यंत दु:खी हैं। जांचकर्ताओं ने बताया कि, जांच के दौरान घटनास्थल पर एक आदमी की लाश मिली है, जिसकी पहचान थॉमस शेफर के रूप में हुई है।

सूत्रों के मुताबिक शेफर ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें उन्होंने आत्महत्या के कारण बताए हैं। अधिकारियों ने बताया कि यह एक आत्महत्या थी। हालांकि पुलिस ने तुरंत मामले की ज्यादा जानकारी नहीं दी हेसे में जर्मनी की वित्तीय राजधानी फ्रैंकफर्ट है जहां ड्यूश बैंक और कॉमर्ज बैंक का मुख्यालय है। यूरोपीयन सेंट्रल बैंक भी फ्रैंकफर्ट में ही है। राज्य के वित्त मंत्री की मौत की खबर से बेहद दु:खी नजर आ रहे बॉफियर ने कहा कि शेफर इस महामारी के कारण पैदा हुए आर्थिक संकट से उबरने में कंपनियों एवं कर्मियों की मदद करने के लिए दिन-रात काम कर रहे थे। इस मुश्किल समय में हमें उनके

03.jpg

Admin

Vinod Meghani

9909969099
Right Click Disabled!