अडानी ग्रुप ने पीएम-केयर्स फंड में दिए 100 करोड़

अडानी ग्रुप ने पीएम-केयर्स फंड में दिए 100 करोड़
Spread the love

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के मामले भारत में भी लगातार बढ़ रहे हैं। पूरा देश कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होता नजर आ रहा है। पीएम मोदी देश की जनता, नेताओं और उद्योगपति से आर्थिक मदद की अपील की है। टाटा सन्स के चेयरमैन रतन टाटा के बाद अब अडानी ग्रुप ने पीएम फंड में 100 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ही कोरोना से लड़ने के लिए पीएम फंड का गठन किया है।

रविवार को गौतम अडानी ने ट्वीट कहा कि, ‘कोविड-19 के खिलाफ जारी जंग के समय अडानी फाउंडेशन ने पीएम केयर्स फंड में 100 करोड़ रुपये का दान दिया है। अडानी ग्रुप आगे भी सरकार का समर्थन करने के लिए अतिरिक्त संसाधनों का योगदान देता रहेगा। इससे पहले टाटा समूह की तरफ से 1500 करोड़ रुपये का दान दिया गया है। उद्योगपति और टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा ने ट्वीट कर टाटा ट्रस्ट की तरफ से 500 करोड़ रुपये की सहायता की घोषणा की। इसके साथ-साथ टाटा संस ने भी अतिरिक्त 1000 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है ।

04.jpg

Admin

Vinod Meghani

9909969099
Right Click Disabled!