जयपुर और दिल्ली छावनी के बीच विशेष रेलगाड़ी का संचालन

जयपुर और दिल्ली छावनी के बीच विशेष रेलगाड़ी का संचालन
Spread the love

उत्तर रेलवे ने रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन के लिए रेलवे जयपुर तथा दिल्ली छावनी के बीच सप्ताह में 3 दिन विशेष रेलगाड़ी चलाने का फैसला किया है। जी हां रेलगाड़ी संख्या 09731 जयपुर-दिल्ली छावनी (सप्ताह में 3 दिन)  स्पेशल रेलगाड़ी जयपुर से प्रात: 07.45 बजे प्रस्थान कर उसी दिन दोपहर 01.20 बजे दिल्ली छावनी पहुँचेगी।

वापसी दिशा में रेलगाड़ी रेलगाड़ी संख्या 09732 दिल्ली छावनी-जयपुर (सप्ताह में 3 दिन)  स्पेशल रेलगाड़ी दिल्ली छावनी से सांय 03.20 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात्रि 09.20 बजे जयपुर पहुँचेगी। रेलगाड़ी संख्या 09731/09732 दोनों दिशाओं में प्रत्येक मंगलवार, वीरवार और शुक्रवार को दिनांक 18.07.2019 से लेकर 30.08.2019 तक चलेगी।

एक वातानुकूलित 3 टीयर, तीन शयनयान श्रेणी, दो सामान्य श्रेणी, एक वातानुकूलित कुर्सीयान, तीन कुर्सीयान के डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में गाँधीनगर जयपुर, गिटोर जगतपुरा , दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी तथा गुडगांव स्टेशनों पर दोनेां दिशओं में ठहरेगी।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!