मेरे लिए अपना धर्म साबित करने से बेहतर मरना होगा : सीएम ममता

मेरे लिए अपना धर्म साबित करने से बेहतर मरना होगा : सीएम ममता
Spread the love

कोलकाता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उनके लिए अपना धर्म साबित करने से ज्यादा मर जाना बेहतर होगा। मुख्यमंत्री ने बीजेपी को चुनौती दी है कि वह तृणमूल कांग्रेस सरकार द्वारा की कई धार्मिक गतिविधियों की तुलना पहले वाली राज्य सरकार से करें। ममता ने कहा कि पुरानी सरकारों की अपेक्षा तृणमूल कांग्रेस के शासन में राज्य में व्यापक तौर पर दुर्गा पूजा का आयोजन हुआ। बंगाल के 15वीं शताब्दी के विख्यात संत चैतन्य महाप्रभु पर बने एक संग्रहालय का उद्घाटन करते हुए तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा, मैं हिंदू हूं लेकिन मेरे मन में हर पंथ और धर्म के लिए श्रद्धा है। बिना बीजेपी का नाम लेते हुए बनर्जी ने कहा, मेरे लिए किसी मंदिर में प्रवेश से पहले खुद का धर्म साबित करने से ज्यादा मर जाना बेहतर होगा। आप कोई नहीं हैं जिसके समक्ष मुझे अपना धर्म साबित करना पड़े।

बीजेपी कई बार बनर्जी पर अल्पसंख्यक वोट हासिल करने के लिए मुस्लिम समुदाय के तुष्टिकरण का आरोप लगा चुकी है। तृणमूल कांग्रेस का यह जवाब ऐसे समय में आया है जब बीजेपी राज्य सरकार पर दुर्गा पूजा के आयोजनों में कमी करने का आरोप लगा रही है। बीजेपी केंद्र में सत्ता में आने के बाद खुद के किए गए काम पर ध्यान देना चाहिए। मैं उन्हें चुनौती देती हूं कि हमारी आठ साल के सरकार के धार्मिक कार्यों की तुलना वह पुरानी सरकारों से करें। हम मानवता में विश्वास करते हैं और धर्म का मतलब मानवता होता है। यह हमें प्रत्येक मनुष्य से प्रेम और उनका आदर करना सिखाता है। धर्म हमें लोगों को बांटने की शिक्षा नहीं देता है। चैतन्य महाप्रभु ने लोगों को प्रेम और शांति का उपदेश दिया। लोगों ने उन पर हमले किए जैसा कि समाज सुधारक राजा राममोहन रॉय पर भी हुआ लेकिन ये लोग कभी पीछे नहीं हटे।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!