अक्टूबर से 12 नई उड़ान शुरू करेगा स्पाइसजेट, कई शहरों जो मिलगा लाभ

अक्टूबर से 12 नई उड़ान शुरू करेगा स्पाइसजेट, कई शहरों जो मिलगा लाभ
Spread the love

नई दिल्ली
स्पाइसजेट अक्टूबर के पहले सप्ताह से 12 नई उड़ान शुरू करने जा रहा है। एयरलाइन ने इसकी जानकारी दी। इनमें से 10 उड़ान अलग-अलग शहरों को दिल्ली से जोड़ेंगी। स्पाइसजेट ने आठ अक्टूबर से रोजाना दिल्ली-औरंगाबाद उड़ान की घोषणा के साथ ही यह भी बताया कि उड़ान के मामले में औरंगाबाद 53वां घरेलू गंतव्य स्थान होगा। दिल्ली-औरंगाबाद के लिए नई उड़ान शुरू करने के साथ स्पाइसजेट ने दिल्ली-तिरुवनंतपुरम और कोलकाता-अहमदाबाद क्षेत्र के लिए भी उड़ान की घोषणा की। स्पाइसजेट ने 1 अप्रैल से 142 नई उड़ानों की घोषणा की है जिसमें मुंबई के लिए 78 कनेक्टिंग, दिल्ली के लिए 30 कनेक्टिंग और 12 फ्लाइट्स मुंबई और दिल्ली के बीच शामिल हैं। मौजूदा समय ने स्पाइसजेट 62 डेस्टिनेशन के लिए 550 अवेरेज डेली फ्लाइट संचालित करता है, जिसमें 52 घरेलू और 10 अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट शामिल हैं। एयरलाइन के पास 77 बोइंग 737, 32 बॉम्बार्डियर Q-400 और तीन B737 मालवाहकों का बेड़ा है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!