प. बंगाल: शादी की खुशी मातम में बदली, 6 लोगों की मौत

प. बंगाल: शादी की खुशी मातम में बदली, 6 लोगों की मौत
Spread the love

मालदा

कालियाचक थाना क्षेत्र के सुजापुर हेल्थ सेंटर में एनएच 34 पर सफारी-ट्रक की टक्कर में आधा दर्जन बारातियों की मौत हो गई तथा एक दर्जन जख्मी हो गए। घायलों को मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया है, बाद में सभी को कोलकाता रेफर कर दिया गया। मृतकों में चार महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक अलोक राजोरिया के अनुसार हादसे में मरने वालों में तपन मंडल(25) बापन घोष (20) सुबोध घोष (50) शेखर घोष (28) धनंजय मंडल(32) और चालक सानोयार शेख(35) आदि शामिल हैं। तपन मंडल, बापन घोष व सुबोध घोष कालियागंज के सुल्तानगंज के और बाकी सभी भवानीपुर के रहने वाले थे। घायलों के नाम और पते की जानकारी तत्काल नहीं हासिल हो सकी। ट्रक चालक को गाजोल थाना इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया है। मृत बारातियों के परिजन रवि घोष ने बताया कि भवानीपुर निवासी विश्वजीत घोष के बेटे का बुधवार को विवाह था। गाजोल जाने के लिए सात बारातियों से भरी सफारी गाड़ी भवानीपुर से रवाना हुई। रास्ते में बारातियों की दूसरी गाड़ी के बीच दूरी बढ़ने लगी। गाड़ी के बीच तालमेल बैठाने के लिए सुजापुर हेल्थ सेंटर के सामने दो गाड़ियां खड़ी थीं। इसमें सवार बाराती पीछे से आने वाली गाड़ियों का नाचते गाते हुए इंतजार कर रहे थे, कि अचानक आंध्र प्रदेश के नबंर वाले ट्रक ने तेज गति से आकर बारात वाली सफारी गाड़ी को टक्कर मार दिया। टक्कर इतना जोरदार था कि सफारी गाड़ी सड़क किनारे एक तालाब में गिर गई। घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने लोगों की मदद से सफारी कार समेत पांच शवों को तालाब से बाहर निकाल लिया। हादसे की सूचना मिलते ही शादी का माहौल मातम में बदल गया। शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस की विधायक शबीना यास्मिन ने मृतकों के परिजनों से भेंट कर शोक संवेदना प्रकट की।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!