प. बंगाल: कोलकाता में भारी बारिश का कहर, जनजीवन अस्त-व्यस्त

प. बंगाल: कोलकाता में भारी बारिश का कहर, जनजीवन अस्त-व्यस्त
Spread the love

कोलकाता

कोलकाता तथा आसपास के जिलों में शुक्रवार दोपहर से ही भारी बारिश का कहर जारी है।लगातार बारिश होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। दैनिक यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कोलकाता के निम्न इलाकों में जलजमाव है। इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।कोलकाता नगर निगम की ओर से जल निकासी के लिए ठोस कदम उठाए गए हैं। वहीं दूसरी ओर पिछले 24 घंटे में वज्रपात से पांच जिलों में आठ लोगों के मरने की खबर है। पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत हल्दिया, दीघा, शंकरपुर, मंदारमणि आदि समुद्र तटीय इलाकों में हाई अलर्ट है। पर्यटकों को समुद्र तट पर जाने से मनाही की गई है, वहीं मछुवारों को भी समुद्र में ट्रॉलर लेकर जाने की अनुमति नहीं दी गई है। इधर बारिश के बावजूद दक्षिण पूर्व रेलवे अंतर्गत खड़गपुर रेल मंडल में ट्रेन सेवा यथावत है। चक्रवाती हवाओं के दबाव से पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर के अलावा झाड़ग्राम जिले में देर रात से लगातार बारिश हो रही है। अगले 24 घंटे तक इसी प्रकार बारिश जारी रहने की संभावना मौसम विभाग ने जाहिर की है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!