ब्लूमबर्ग की दुनिया के 25 सबसे अमीर परिवारों की सूची में 9वे स्थान पर अंबानी परिवार

ब्लूमबर्ग की दुनिया के 25 सबसे अमीर परिवारों की सूची में 9वे स्थान पर अंबानी परिवार
Spread the love

नई दिल्ली

जेफ बेजोस को तो आप जानते ही होंगे। ये दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि दुनिया का सबसे अमीर परिवार कौन सा है? आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया का सबसे अमीर परिवार हर घंटे 28 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाता है। इस सूची में अंबानी परिवार भी शामिल है। ब्लूमबर्ग ने दुनिया के 25 सबसे अमीर परिवारों की एक सूची निकाली है, जिनके पास लगभग डेढ़ लाख करोड़ रुपये हैं। दुनिया के सबसे अमीर परिवारों की सूची में पहले स्थान पर  सुपरमार्केट वॉलमार्ट को चलाने वाला परिवार है। रिपोर्ट के मुताबिक, वॉलमार्ट परिवार हर मिनट करीब 50 लाख रुपये, हर घंटे करीब 28 करोड़ 46 लाख रुपये और हर दिन करीब सात अरब 12 करोड़ रुपये कमाता है। वॉलमार्ट परिवार के अलावा सूची में दूसरे स्थान पर मार्स परिवार है। उनकी कंपनी मार्स बार्स चॉकलेट बनाती है। सूची में फरारी, बीएमडब्ल्यू और हयात होटल समूह को चलाने वाले परिवार भी शामिल हैं। भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी का परिवार इस सूची में नौवें स्थान पर है। अंबानी परिवार की कुल कमाई 50.4 बिलियन यानी करीब 5040 करोड़ रुपये है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!