ओणम के मौके पर केरल से खाड़ी देशों के बीच शुरू होगा अतिरिक्त विमानों का संचालन

ओणम के मौके पर केरल से खाड़ी देशों के बीच शुरू होगा अतिरिक्त विमानों का संचालन
Spread the love

कोच्चि
दक्षिण भारत के प्रमुख पर्व ओणम के मौके पर केरल से खाड़ी देशों के बीच अतिरिक्त विमानों का संचालन शुरू कराया जाएगा। विदेश राज्यमंत्री वी. मुरलीधरन ने ओणम पर्व पर खाड़ी देशों से केरल के लिए विमान सेवाओं को बढ़ाने का वादा किया है। मंत्री ने कहा कि विमान सेवा बढ़ाने के फैसले से केरल और खाड़ी देशों के बीच हवाई किरायों में कमी आएगी और इससे आम लोगों को लाभ भी होगा। ‘प्रवासी कानून प्रकोष्ठ’ के गठन के 10 साल पूरे होने पर रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने यह बात कही। मुरलीधरन ने कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय भी ओणम जैसे पर्वों पर टिकट के दामों में होने वाली बढ़ोतरी से निपटने के लिए अन्य विकल्पों पर विचार कर रहा है। इसके अलावा खाड़ी देशों और केरल के बीच अधिक विमानों के संचालन की तैयारी भी की जा रही है।
सीएम पी. विजयन ने भी की थी मुलाकात
बता दें कि ओणम के पर्व को देखते हुए केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने भी हाल ही में नई दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधिकारियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया था। इसमें विमान टिकटों के दाम, उड़ानें बढ़ाने और राज्य में विमानन विकास आदि के मुद्दे शामिल थे।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!