योगी सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार

योगी सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार
Spread the love

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट का पहला मंत्रिमंडल विस्तार (Cabinet Expansion) बुधवार को लखनऊ के राजभवन में संपन्न हुआ. पहले कैबिनेट विस्तार में 18 नए चेहरों को योगी कैबिनेट में जगह मिली है, जबकि पांच को प्रमोट करके कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. नए कैबिनेट मंत्रियों में महेंद्र सिंह, सुरेश राणा, अनिल राजभर, भूपेंद्र सिंह, रामनरेश अग्निहोत्री और कमला रानी वरुण शामिल हैं.

जिन लोगों ने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में शपथ ली, उनमें नीलकंठ तिवारी, कपिलदेव अग्रवाल, सतीश द्विवेदी, अशोक कठेरिया, श्रीराम चौहान और रविंद्र जायसवाल शामिल हैं. नीलकंठ तिवारी पहले राज्य मंत्री थे. अब राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार का कार्यभार संभालेंगे. स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्रियों के रूप में जिन नए चेहरों को स्थान मिला है, उनमें कपिलदेव, सतीश द्विवेदी, अशोक कठेरिया, श्रीराम चौहान और रविंद्र जायसवाल शामिल हैं.

योगी सरकार के पहले मंत्रिमंडल विस्तार में 11 विधायकों को राज्यमंत्री के रूप में जगह मिली है, जिनमें अनिल शर्मा, महेश गुप्ता, आनंद स्वरूप शुक्ला, गिरिराज सिंह धर्मेश, लाखन सिंह राजपूत, नीलिमा कटियार, चौधरी उदयभान सिंह, चंद्रिका सिंह उपाध्याय, रामशंकर सिंह पटेल, अजित सिंह पाल और विजय कश्यप शामिल हैं. राज्यमंत्री बनाए गए श्रीराम चौहान पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार में राज्य मंत्री रह चुके हैं.

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!