बंगाल: 40 लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में भाजपा नेता गिरफ्तार

बंगाल: 40 लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में भाजपा नेता गिरफ्तार
Spread the love

कोलकाता
रेलवे बोर्ड की स्थायी समिति में सदस्य पद दिलाने का झांसा देकर 40 लाख रुपये घूस लेने के आरोप में एक भाजपा नेता को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार करते हुए इस कांड में भाजपा नेता मुकुल राय के संलिप्त होने का खुलासा किया। सूत्रों के अनुसार, दक्षिण कोलकाता के सरसुना थाना क्षेत्र निवासी संतु गांगुली ने भाजपा की मजदूर ट्रेड यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष एवं बंगीय चलचित्र परिषद के अध्यक्ष बाबन घोष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप है कि रेलवे की स्थायी समिति का सदस्य बनाने के नाम पर सितंबर, 2015 से फरवरी, 2016 के बीच कई दफा में बतौर घूस कुल 40 लाख रुपये लिए थे। इसके बावजूद उनका काम नहीं कराया गया। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मंगलवार रात करीब डेढ़ बजे घर में सोते वक्त शकुंतला पार्क निवासी भाजपा नेता बाबन घोष को गिरफ्तार कर लिया। रातभर मैराथन पूछताछ के बाद बुधवार सुबह करीब 9 बजे आरोपित की गिरफ्तारी दिखा दी गई। पुलिस के अनुसार, पूछताछ में आरोपित ने रुपये लेने के आरोप को स्वीकार कर लिया। खुलासा किया कि उक्त रकम को उसने भाजपा नेता मुकुल राय को दी थी। आरोपित बाबन के खिलाफ 420 और 120बी आइपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, मुकुल राय के खिलाफ भी उक्त धाराओं में मामला दर्ज किया जाएगा।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!