पश्चिम बंगाल: लोकनाथ बाबा मंदिर में भगदड़, चार श्रद्धालुओं की मौत

पश्चिम बंगाल: लोकनाथ बाबा मंदिर में भगदड़, चार श्रद्धालुओं की मौत
Spread the love

24 परगना
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के कोचुआ इलाके में लोकनाथ बाबा मंदिर में जन्माष्टमी के पहले ज्यादा भीड़ के चलते मची भगदड़ में चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 26 लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल 11 लोगों को कोलकाता के नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी घायलों को देखने पहुंच गई हैं। जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के कोचुआ इलाके में शुक्रवार को जन्माष्टमी के मौके पर लोकनाथ बाबा मंदिर में पूजा करने वालों की भीड़ लगी हुई थी। बताया जाता है कि सुबह से ही यहां पर बारिश हो रही है। इसी दौरान मंदिर के नजदीक बनी एक दीवार गिर पड़ी। दीवार गिरने की खबर से मंदिर में अफरा-तफरी मच गई। भगदड़ की चपेट में आने से चार लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इस हादसे में 26 लोग घायल हुए हैं। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत निकट के अस्पताल में भर्ती कराया जहां से 11 को गंभीर हालत में नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। हादसे की सूचना पाकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी घायलों को देखने अस्पताल पहुंच गई हैं। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवार को 5 लाख, घायलों को 1 लाख और जिन लोगों को चोट आई है उन्हें 50 हज़ार रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!