मालवाहक वाहनों में ढोयी जा रहीं सवारियां

मालवाहक वाहनों में ढोयी जा रहीं सवारियां
Spread the love

कालाअंब
औद्योगिक क्षेत्र में यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। यहां पर मालवाहक वाहनों में सवारियों को ढोया जा रहा है। नियमों के तहत माल ढुलाई वाहनों का परमिट सिर्फ गुड्स ले जाने के लिए ही दिया जाता है परंतु अधिक कमाई के लालच में कालाअंब में पिकअप चालक सवारियों को ढो रहे हैं। कालाअंब से कौलांवाला भुड व विक्रमबाग सहित देवनी तक ये पिकअप चालक सवारियों को ढो रहे हैं। हैरानी की बात है कि दिन में 3 बार पैट्रोलिंग करने वाली पुलिस का इन वाहन चालकों को कोई डर ही नहीं है। न ही पुलिस द्वारा इन पर कोई कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। हिमाचल में आए दिन होने वाले हादसों से भी पुलिस प्रशासन कोई सबक नहीं ले रहा है।
कालाअंब में बसों की कमी व छोटे वाहनों को सवारी ले जाने का परमिट न मिलने के कारण यह धंधा जोरों पर है। समय पर घर पहुंचने की जल्दी में बस व किसी छोटे वाहन की सुविधा न मिलने के कारण लोग पिकअप व ट्रकों में सफर करने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं। लोगों की मानें तो कालाअंब में यातायात की सुविधा पर्याप्त नहीं है। लोगों को मजबूरी में निजी वाहनों को पैसा देकर सफर करना पड़ रहा है। बता दें कि कालाअंब एक औद्योगिक क्षेत्र है। यहां पर प्रतिदिन करीब 40,000 लोग काम करने आते हैं। ऐसे में बसों की संख्या पर्याप्त न होने के कारण लोगों के सामने कोई विकल्प नहीं है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!