महाराष्ट्र: BJP की जनादेश यात्रा में रिझाने की कोशिश, चुनाव प्रचार किया तेज

महाराष्ट्र: BJP की जनादेश यात्रा में रिझाने की कोशिश, चुनाव प्रचार किया तेज
Spread the love

मुंबई
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीख भले घोषित नहीं हुई है, मगर बीजेपी ने आचार संहिता लगने से पहले ही चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की राज्य व्यापी जनादेश यात्रा में शामिल होने के लिए दिल्ली से पहुंचे राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी महासचिव तथा राज्य के चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव ने महाराष्ट्र की जनता को उनके स्वाभिमान और गौरव की याद दिलाई। बुधवार की देर शाम जालना में उन्होंने रैली कर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाया।
महाराष्ट्र के चार प्रमुख महापुरुषों- शिवाजी महराज, लोकमान्य तिलक, महात्मा फुले, वीर सावरकर का जिक्र कर बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने राज्य की जनता को भावनात्मक रूप से जोड़ने की कोशिश की। मराठवाड़ा मुक्ति संग्राम में अहम भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता सेनानी जनार्दन मामा की प्रतिमा पर नड्डा और भूपेंद्र यादव ने माल्यार्पण भी किया। जेपी नड्डा ने कहा, महाराष्ट्र की धरती क्रांतिकारियों और महापुरुषों की धरती है। यह धरती छत्रपति शिवाजी महाराज, लोकमान्य तिलक, महात्मा फुले और वीर सावरकर जैसे सपूतों की धरती है, जिन पर महाराष्ट्र को ही नहीं पूरे भारतवर्ष को गर्व और अभिमान है। सभा से पहले और बाद में जेपी नड्डा और भूपेंद्र यादव ने संगठन की चुनावी तैयारियों की समीक्षा की और कार्यकर्ताओं को सम्मानित कर उत्साह बढ़ाया। जेपी नड्डा ने देर शाम हुई रैली में राष्ट्रवादी कांग्रेस और कांग्रेस की गधबंधन सरकार पर करोड़ों का घोटाला कर महाराष्ट्र को डुबोने का आरोप लगाया। कहा कि दोनों दल अपने-अपने परिवारों और मालिकों को खुश करने में जुटे रहे, जिसका खामियाजा महाराष्ट्र के लाखों परिवारों को चुकाना पड़ा। जेपी नड्डा ने कहा कि महाराष्ट्र की कई पीढ़ियों ने अकाल देखा है और भुगता है।लेकिन आने वाली पीढ़ियों को अकाल से परेशान न होना पड़े, यह संकल्प पूरा करने के लिए महारष्ट्र की जनता पुनः एक बार पूर्ण विश्वास और पूर्ण बहुमत से बीजेपी सरकार को चुन कर लाएगी इसका मुझे पूर्ण विश्वास है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!