नैनीताल HC ने 117 उद्योगों के मामले में प्रदूषण बोर्ड को जारी किया नोटिस

नैनीताल HC ने 117 उद्योगों के मामले में प्रदूषण बोर्ड को जारी किया नोटिस
Spread the love

नैनीताल
उत्तराखंड में नैनीताल हाईकोर्ट ने पर्यावरण मानकों का उल्लंघन करने वाली 117 औद्योगिक इकाइयों के मामले में राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को नोटिस जारी कर 2 सप्ताह में शपथपत्र पेश करने को कहा है। मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन एवं न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की युगलपीठ ने हिमांशु चंदोला एवं अन्य की ओर से दायर जनहित याचिकाओं की सुनवाई करने के बाद बुधवार को ये निर्देश जारी किए हैं। यह जानकारी अधिवक्ता सीके शर्मा ने दी है। अधिवक्ता ने बताया कि अदालत ने गढ़वाल मंडल एवं कुमाऊं मंडल के क्रमश: रूड़की और रूद्रपुर में खराब हालत में पड़े सामान्य अपशिष्ट उपचार संयंत्रों के वैकल्पिक उपायों के बारे में भी जवाब देने को कहा है। ये संयंत्र 2015 से खराब हालत में पड़े हुए हैं और बोर्ड की ओर से इन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। शर्मा ने बताया कि इस साल जून में राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर उच्च न्यायालय में एक हलफनामा दायर किया गया था कि राज्य में 339 औद्योगिक इकाइयों के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि लाल श्रेणी के 117 इकाइयों द्वारा पर्यावरणीय मानकों का उल्लंघन किया जा रहा है। बोर्ड ने अदालत को यह भी बताया कि इनमें से 87 इकाइयों को नोटिस जारी किया गया जबकि मानकों का उल्लंघन करने वाली 8 इकाइयों को बंद करने के लिए नोटिस जारी किया गया है।  लाल श्रेणी के तहत आने वाले उद्योगों का प्रदूषण सूचकांक 60 होता है और इस श्रेणी के उद्योगों को सामान्य रूप से पारिस्थितिकी रूप से नाजुक और संरक्षित क्षेत्रों में लगाने की अनुमति नहीं दी जाती है। अधिवक्ता ने कहा कि केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से राज्य में पिछले साल लाल श्रेणी की 323 औद्योगिक इकाइयों की पहचान की गई थी। जिनका निरीक्षण राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोडर् द्वारा किया जाना था। इस साल फरवरी में अदालत ने केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के आधार पर सूचीबद्ध इकाइयों के खिलाफ कार्रवाई करने और अनुपालन रिपोर्ट पेश करने के निर्देश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को दिए थे।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!