PGCET मॉक अलॉटमेंट रिजल्‍ट 2019 जारी

PGCET मॉक अलॉटमेंट रिजल्‍ट 2019 जारी
Spread the love

कर्नाटक एग्‍जामिनेशन अथॉरिटी (KEA) ने PGCET मॉक अलॉटमेंट 2019 लिस्‍ट (PGCET Mock Allotment 2019 List) जारी कर दी है. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cetonline.karnataka.gov.in पर जाकर PGCET Mock Allotment 2019 चेक कर सकते हैं. PGCET Mock Allotment 2019 के बाद भी उम्‍मीदवार अपनी च्‍वॉइस बदल सकते हैं. इसके लिये उनके पास 7 सितंबर यानी कल तक का समय है.

मॉक अलॉटमेंट (Mock Allotment) के लिये ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया 31 अगस्‍त से 5 सितंबर तक चली थी. छात्रों को मेरिट और उनकी पसंद के आधार पर सीटें अलॉट की गई हैं.

1. कर्नाटक एग्‍जामिनेशन अथॉरिटी की आधिकारिक वेबसाइट cetonline.karnataka.gov.in पर जाएं.
2. इसके बाद आपको वहां दिए गए लिंक “PGCET 2019- Mock Allotment Results” पर क्‍लिक करना होगा.
3. उम्‍मदीवारों को रिजल्‍ट देखने के लिये अपना रजिस्‍ट्रेशन नंबर एंटर करना होगा.
4. submit बटन प्रेस करें.
5. आपका अलॉटमेंट रिजल्‍ट /स्‍टेटस स्‍क्रीन पर आ जाएगा. PDF को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लें.

उम्‍मीदवार इस बात का ध्‍यान रखें कि PGCET मॉक अलॉटमेंट 2019 (PGCET Mock Allotment 2019) में असाइन की गई सीट फाइनल नहीं है. छात्र 7 सितंबर तक अपनी च्‍वॉइस बदल सकते हैं. इसके बाद ही फाइनल कर्नाटक पीजीसेट सीट अलॉटमेंट लिस्‍ट 2019 (final Karnataka PGCET Seat Allotment list 2019) जारी होगी. फाइनल अलॉटमेंट लिस्‍ट 7 सितंबर को जारी होगा. कर्नाटक पीजीसेट (Karnataka PGCET) के जरिये राज्‍य सरकार के विभिन्‍न कॉलेजों में MBA, MCA और MTECH कोर्स में दाखिला प्राप्‍त होता है.

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!