14 दिन बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुई बढ़ौतरी

14 दिन बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुई बढ़ौतरी
Spread the love

नई दिल्ली
पेट्रोल और डीजल की कीमत आज 14 दिन बाद महंगी हुई है। पिछले महीने की 26 तारीख को पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी देखी गई थी। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमत आज 5 पैसे महंगी हुई हैं। मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत में 1 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। चार महानगरों में डीजल की कीमत आज 5-6 पैसे बढ़ी है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार मंगलवार को ग्राहकों को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 71.76 रुपये, 77.45 रुपये, 74.49 रुपये और 74.56 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है। वहीं दूसरी ओर ग्राहकों को चारों महानगरों में डीजल के लिए क्रमश: 65.14 रुपये, 68.32 रुपये, 67.55 रुपये और 68.84 रुपये प्रति लीटर चुकाने पड़ेंगे।
पेट्रोल-डीजल के दाम हर दिन घटते-बढ़ते रहते हैं। पेट्रोल-डीजल का नया दाम सुबह 6 बजे से लागू हो जाता है। इनकी कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन सब कुछ जोड़ने के बादल इसकी कीमत लगभग दोगुनी हो जाती है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!