राज्य स्तरीय हिन्दी दिवस समारोह, 2019

राज्य स्तरीय हिन्दी दिवस समारोह, 2019
Spread the love
भाषा एवं पुस्तकालय विभाग की ओर से शनिवार 14 सितम्बर को राज्य स्तरीय हिन्दी दिवस समारोह का आयोजन इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान जे.एल.एन मार्ग जयपुर के सभागार में आयोजित किया जायेगा। समारोह के मुख्य अतिथि भाषा एवं पुस्तकालय विभाग के राज्य मंत्री डॉ.सुभाष गर्ग तथा कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के प्रमुख शासन सचिव डॉ. आर वेंकटेश्वरन विशिष्ट अतिथि के रूप में तथा आलोचक एवं साहित्यकार डॉ. दुर्गा प्रसाद अग्रवाल समारोह में मुख्य वक्ता होंगे।
विभाग के निदेशक श्री विष्णु कुमार गोयल ने बताया 14 सितम्बर को प्रातः 11 बजे आयोजित राज्य स्तरीय हिन्दी दिवस समारोह में हिन्दी के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं मौलिक लेखन को बढ़ावा देने के लिए शुरू किये गये हिन्दी सेवा पुरस्कार से हिन्दी साहित्य विधा में श्री ईशमधु तलवार एवं तकनीकी में श्री कृष्ण कुमार यादव एवं डॉ. (श्रीमती) राजेश यादव को संयुक्त रूप से सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान की माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक परीक्षाओं में हिन्दी विषय में शत प्रतिशत अंक लाने वाले 221 छात्र/छात्राओं को भी सम्मानित किया जायेगा।
इस अवसर पर विभाग द्वारा प्रकाशित विभागीय पत्रिका ‘‘भाषा परिचय’’ के हिन्दी विशेषांक का विमोचन किया जायेगा।
Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!