केन्द्रीय मंत्री पासवान को मोम लगी सेब बेचना दुकानदार को महंगा पड़ा

केन्द्रीय मंत्री पासवान को मोम लगी सेब बेचना दुकानदार को महंगा पड़ा
Spread the love

पटना/नई दिल्ली
केंद्रीय खाद्य और उपभोक्ता मंत्री रामविलास पासवान को मोम लगा सेब बेचना दिल्ली के खान मार्केट में एक दुकानदार को महंगा पड़ गया है। मामला यह था कि सेब को चमकाने के लिए उस पर मोम लगाकर दुकानदार ने इसे केंद्रीय मंत्री को बेच दिया। इस बारे में जानकारी तब लगी जब वह घर पर सलाद बनाने के लिए खुद सेब को काट रहे थे। सेब को काटने के दौरान रामविलास पासवान के पूरे में हाथ में मोम लग गया। इसके बाद रामविलास पासवान सेब पर मोम का लेप देखकरकाफी हैरान रह गए। उन्होंने मंत्रालय की एक टीम को उस फल वाले की जांच के लिए भेजा। दुकान में जांच करने गई टीम तब सकते में आ गई जब उस फल की दुकान के नाप तौल में भी गड़बड़ी पाई गई। सेब का वजन करीब 300 ग्राम कम पाया गया है। वजन कम रखने के लिए मंत्रालय के नापतौल विभाग की ओर से फलवाले का चालान कर दिया।
आपको बताते जाए कि सेब रामविलास पासवान ने 420 रुपए किलो के हिसाब से दिल्ली के खान मार्केट की एक दुकान से मंगवाया था। खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की निगरानी एफएसएसएआई करती है और यह स्वास्थ्य मंत्रालय के अंदर आती है ऐसे में सेब के सैंपल को जांच के लिए एफएसएसएआई के पास भेज दिया गया है। धोखा खाने के बाद केंद्रीय मंत्री ने अब लोगों से चमकाने वाले फलों से सावधान रहने की सलाह दी है। उन्होंने लोगों से फलों को अच्छी तरह धोखकर खाने की अपील तक कर दी है। पासवान ने इस तरह की किसी सूचना के लिए लोगों से ग्राहक मंत्रालय की हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत करने को कहा है। मंत्रालय इस संबंध में जल्द ही एक एप लॉन्च करने जा रही है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!