लड़ाकू विमान तेजस में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की उड़ान

लड़ाकू विमान तेजस में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की उड़ान
Spread the love

बेंगलुरु/ नई दिल्ली
बेंगलुरु में स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस में आज रक्षामंत्री राजनाथ सिंह उड़ान भरेंगे। सुलूर एयर फोर्स स्टेशन से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह थोड़ी देर में तेजस विमान में उड़ान भरेंगे। पहली बार देश के रक्षा मंत्री तेजस में उड़ान भरेने जा रहे हैं। 2016 में तेजस को भारतीय वायु सेना में शामिल किया गया था। तेजस 50 हजार फिट की ऊंचाई तक उड़ान भरने वाला विमान है। विमान तेजस को हिंदुस्तान एरोनोटिक्स लिमिटेड ने बनाया है। 83 तेजस विमानों के लिए एचएएल को करीब 45 हजार करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। बता दें कि इसी साल फरवरी में सेना प्रमुख बिपिन रावत ने भी तेजस में उड़ान भरी थी।
तेजस हवा से हवा में मिसाइल दागने वाला विमान हैं। तेजस एंटी मिसाइल दागने में सझम है। वायुसेना ने हिंदुस्तान एरोनोटिक्स लिमिटेड से मांग की है कि उन्हें अग्रिम मोर्चे के लिए 83 और एलसीए मार्क 1 की आवश्यकता है। 19 सितंबर के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 28 सितंबर को अरब सागर में विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य पर रहेंगे ।इसी दिन आईएनएस खंडेरी को नौसेना की बेड़ा में शामिल किया जाएगा। बता दें कि आईएनएस खंडेरी भारत की दूसरी स्कार्पियन-वर्ग की मारक पनडुब्बी है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!