CPL : एलेन ने 27 गेंद पर खेली 62 रन की तूफानी पारी

CPL : एलेन ने 27 गेंद पर खेली 62 रन की तूफानी पारी
Spread the love

जमैका
कैरेबियाई प्रीमियर लीग में एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिलते हैं। गुरुवार को खेले गए एक मुकाबले में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की टीम ने फाबियन एलेन के आतिशी 62 रन की बदौलत जमैका तलावाह पर 20 रन से जीत हासिल की। कार्लोस ब्रेथवेट की कप्तानी वाली सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की टीम को फाबियन एलेन की 27 गेंद पर खेली 62 रन की पारी ने मुश्किल से निकाल जीत के दरवाजे तक पहुंचाया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ब्रेथवेट की टीम ने महज 82 रन पर अपने 6 विकेट गंवा दिए थे। इस जगह से टीम के लिए बड़े स्कोर तक पहुंचना मुश्किल लग रहा था लेकिन एलेन ने तूफानी अर्धशतक जमा टीम को 176 रन तक पहुंचाया।
मैच के दौरान 27 गेंद का सामना करने वाले एलेन ने 62 रन ठोके। इस दौरान उन्होंने 7 चौके लगाए और तीन आसमानी छक्का भी जड़ा। एलेन ने नाबाद रहते हुए टीम के स्कोर को 6 विकेट पर 176 रन तक पहुंचाया। उन्होंने कीरोन कॉटे के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 94 रन की अटूट साझेदारी निभाई। एलेन की तूफानी पारी के दम पर उनकी टीम ने जमैका तलावाह के सामने 177 रन का लक्ष्य रखा। क्रिस गेल और आंद्रे रसेल जैसे आतिशी बल्लेबाजों के होते हुए भी जमैका की टीम महज 156 रन पर ही ऑल आउट हो गई। गेल महज ने महज 1 रन बनाए जबकि रसेल तो खाता भी नहीं खोल पाए। ग्लेन फिलिप्स ने 49 गेंद पर 87 रन की सर्वाधिक पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!