विदेश में तैनात होने वाली पहली महिला विंग कमांडर बनी समस्तीपुर की अंजलि

विदेश में तैनात होने वाली पहली महिला विंग कमांडर बनी समस्तीपुर की अंजलि
Spread the love

समस्तीपुर
बिहार के समस्तीपुर जिले की बेटी ने देश के साथ-साथ विदेश में भी राज्य का नाम रोशन किया है। समस्तीपुर जिले की अंजलि सिंह भारतीय मिशन के तहत विदेश में तैनात होने वाली पहली महिला विंग कमांडर बन गई हैं। अंजलि समस्तीपुर जिले के वारिसनगर प्रखंड के मकसूदपुर की रहने वाली हैं। वह 17 सालों से सैन्य सेवा में है। एक नई उपलब्धि हासिल करते हुए अंजलि किसी भी भारतीय मिशन में विदेश में तैनात होने वाली पहली महिला विंग कमांडर बन गई हैं। इस उपलब्धि के चलते उनके परिवार और पैतृक गांव में खुशी का लहर दौड़ पड़ी है। अंजलि के चाचा ने बताया कि उनके पिता मदन प्रसाद सिंह भी एयर फोर्स में फ्लाइट लेफ्टिनेंट के पद पर रहे चुके हैं। उनका कहना है कि अंजिल ने अपने पिता से प्रेरित होकर एसएसबी की परीक्षा पास कर एयरफोर्स जॉइन की।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!