बाजार में दो दिनों की तेजी से मालामाल हुए निवेशक, कमाए 11 लाख करोड़ रुपए

बाजार में दो दिनों की तेजी से मालामाल हुए निवेशक, कमाए 11 लाख करोड़ रुपए
Spread the love

नई दिल्ली
नरेंद्र मोदी सरकार के दीवाली तोहफे के बाद लगातार दूसरे दिन सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में तेजी दर्ज की गई। बाजार में तेजी की वजह से निवेशक मालामाल हो गए हैं। दो दिन में निवेशकों की दौलत 11 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा बढ़ गई। बता दें कि शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़े ऐलान करते हुए कॉरपोरेट टैक्स में कटौती कर दी थी। वहीं एलटीसीजी टैक्स पर सरचार्ज वापस लेने की घोषणा की थी, जिसके बाद शेयर बाजार में ऐतिहासिक तेजी आई और सेंसेक्स 2200 अंकों से ज्यादा मजबूत हुआ था। सरकार के बूस्टर डोज से शुक्रवार को शेयर बाजार में अब तक की सबसे बड़ी इंट्रा-डे तेजी दिखी। कारोबार के अंत में सेंसेक्स करीब 1921 अंक उछलकर 38,014.62 के स्तर पर बंद हुआ। इंट्रा-डे में सेंसेक्स 2200 अंकों से ज्यादा चढ़ा था। पिछले दो दिन में बाजार में तेजी की वजह से सेंसेक्स 3300 अंकों से ज्यादा चढ़ा है। शुक्रवार को सेंसेक्स 1921 अंक चढ़कर बंद हुआ। वहीं सोमवार के कारोबार में सेंसेक्स 1426 अंक बढ़ा। इस तरह दो दिन में सेंसेक्स में 3347 अंकों की बढ़ोतरी हुई। बीते दो दिनों में बाजार में जोरदार तेजी से निवेशक मालामाल हुए हैं। 20 सितंबर को निवेशकों ने 6,82,938.6 करोड़ रुपए कमाए थे। वहीं आज बाजार में तेजी से निवेशकों को 4,27,311.92 करोड़ रुपए का फायदा हुआ। इस तरह दो दिन में निवेशकों की दौलत 11 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा बढ़ गई।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!