पुणे में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, अबतक 11 की मौत

पुणे में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, अबतक 11 की मौत
Spread the love

पुणे
महाराष्ट्र के पुणे में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश और बाढ़ के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर सात पहुंच चुकी है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रशासन ने आज सभी स्कूल-कॉलेज बंद रखने के आदेश दिए हैं। मुंबई मौसम विभाग ने कहा है कि सासवाड़ में भारी बारिश के कारण, मल्हारसागर बांध से 85000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। इससे बारामती शहर में बाढ़ आने की संभावना है। इसके लिए जिला प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है। राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने पुणे में और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश से हुए जानमाल के नुकसान को लेकर दुख प्रकट किया। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। हम जरुरतमंदों को सभी संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि राज्य आपदा प्रबंधन अधिकारी और नियंत्रण कक्ष पुणे कलेक्टर और नगर निगम के निरंतर संपर्क में हैं। दो एनडीआरएफ की टीमें पुणे में और दो बारामती में तैनात हैं। एक और एनडीआरएफ टीम बारामती भेज दिया गया है। राज्य सरकार भी बांध से छोड़े गए पानी की बारीकी से निगरानी कर रही है। पुणे में सिंहगढ़ रोड के पास एक नहर में एक वाहन से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। बाढ़ बचाव कार्यों के लिए एनडीआरएफ की तीन टीमों को तैनात किया गया है। कटराज, बारामती और निगम कार्यालय के पास एक-एक टीम को भेजा गया है।
भारी बारिश के कारण बुधवार रात सहकार में एक दीवार ढह गई। जिससे 11 लोगों की मौत हो गई। दीवार गिरने की वजह से लगभग 150 घरों को नुकसान पहुंचा हैं। बताया गया है कि अचानक से तेज बहाव से पानी आने के कारण यह हादसा हुआ है। भारी बारिश के कारण शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया। जिस जगह-जगह जलमाव के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। दमकल विभाग के प्रमुख प्रशांत रानपिसे ने बताया कि सिंहगढ़ रोड, धनकवाड़ी, बालाजीनगर, अंबेगांव, सहकार नगर, कोल्हेवाड़ी और कीरकटवाड़ी में लोगों को जलजमाव का सामना करना पड़ा है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!