नौवीं कक्षा के छात्र ने टेस्ट परीक्षा में कम मार्क्स आने पर फांसी लगाकर की आत्महत्या

नौवीं कक्षा के छात्र ने टेस्ट परीक्षा में कम मार्क्स आने पर फांसी लगाकर की आत्महत्या
Spread the love

परीक्षा में पास ना होना कई बच्चों के लिए इतना निराशाजनक होता है कि वह डिपरेशन में चले जाते हैं। कुछ बच्चे तो सुसाइड तक कर लेते हैं। उनमें समाज का सामना करने की ताकत नहीं होती जिसके चलते वह आत्महत्या कर लेते हैं। ऐसा ही एक मामला झारखंड के चतरा जिले से सामनें आया है। डीएवी पब्लिक स्कूल के नौवीं कक्षा के छात्र मयंक कुमार ने टेस्ट परीक्षा में कम मार्क्स आने पर फांसी लग कर आत्महत्या कर ली। बता दें कि यह घटना वीरवार शाम की है। मयंक अपने मां-पिता का एकलौता पुत्र था। यहां घर में वह मां के साथ रहता था। उसके पिता झारखंड पुलिस के जवान हैं। वे जमशेदपुर में पदस्थापित हैं। मूल रूप से वह बिहार के मोतीहार के रहनें वाले हैं। कुछ महीनों पहले ही उसके पिता का स्थानांतरण जमशेदपुर हुआ था। बताया जा रहा है कि परीक्षा में कम नंबर आने से वह पिछले कुछ दिनों से तनाव में था। इससे पहले मयंक ने घरवालों से मोबाइल की मांग की थी। जिस समय मयंक ने यह कदम उठाया तब वह घर पर अकेला था। उसकी मां किसी काम से बाहर गई हुई थी। बेटे की मौत के बाद से मां का रो-रो कर बुरा हाल है। वह बार-बार बेहोश हुए जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। 14 वर्षीय मयंक के शव को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!