RBI की घोषणा के बाद BoB ने सस्ता किया लोन, 0.25% घटाईं दरें

RBI की घोषणा के बाद BoB ने सस्ता किया लोन, 0.25% घटाईं दरें
Spread the love

आरबीआई के द्वारा रेपो रेट में हुई कटौती के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा ने रेपो रेट से लिंक्ड रिटेल लोन की ब्याज दर में 0.25 फीसदी की कटौती कर दी है। आरबीआई के फैसले का फायदा देश की जनता को देने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा ने यह कदम उठाया है। आरबीआई ने लगातार पांचवी बार ब्याज दरों में कटौती की है, जिसके बाद रेपो रेट 5.15 फीसदी की दर पर आ गए हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा ने बयान में कहा कि रेपो रेट बेंचमार्क से लिंक्ड कंज्यूमर लोन्स के लिए ब्याज दरों को 0.25 फीसदी घटा दिया गया है। इस कटौती के बाद लोन लेने के पहले की तुलना में कम ईएमआई चुकानी होगा। इसके साथ ही होम लोन, ऑटो लोन, एजुकेशन लोन भी सस्ता हो जाएगा। इसके अलावा यह ब्याज दरें अन्य रिटेल लोन प्रॉडक्ट्स पर भी लागू होंगी। इसके साथ ही बैंक ने कहा कि अब होम लोन और ऑटो लोन्स के लिए ब्याज दरें 8.10 फीसदी से लेकर 8.60 फीसदी सालाना हो गई हैं। आरबीआई के द्वारा लिए गए इस फैसले के बाद लोन लेने वाली जनता को काफी फायदा होगा। आरबीआई ने शुक्रवार को रेपो रेट में कटौती की घोषणा की थी। आपको बता दें कि रिवर्स रेपो रेट घटकर 4.90 फीसदी हो गया। रिजर्व बैंक ने सीआऱआर 4 फीसदी और एसएलआर 19 फीसदी पर बरकरार रखा है। RBI ने इस साल लगातार पांचवीं बार ब्याज दरों में कटौती की है। एमएसएफ और बैंक रेट एडजस्ट होकर 5.40 फीसदी हो गया है। इसके अलावा रिजर्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष के लिए जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 6.9 फीसदी से घटाकर 6.1 फीसदी कर दिया है। आपको बता दें कि रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में कटौती का फैसला इसलिए लिया है कि देश में महंगाई दर पर काबू पाया जा सके। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास का कहना है कि निजी निवेश और मांग को बढ़ाना आरबीआई की प्राथमिकता है। बता दें कि मौद्रिक नीति समिति की अगली बैठक 3, 4 और 5 दिसबंर 2019 को होगी।”

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!