INX मामला: ED समक्ष पेश हुए कार्ति चिदंबरम, GDP ग्रोथ पर कसा तंज

INX मामला: ED समक्ष पेश हुए कार्ति चिदंबरम, GDP ग्रोथ पर कसा तंज
Spread the love

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबर बुधवार को आईएनएक्स मीडिया मामले में ईडी के सामने पेश हुए। मीडिया ने जब उनसे इस बारे में पूछा तो उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, ‘मैंने सोचा दशहरे पर अधिकारियों को बधाई दे दूं। यह कहते हुए वह अंदर चले गए। पिछले दिनों जब अदालत से बाहर आते वक्त पी चिदंबरम से मीडिया ने सवाल किया था तो उन्होंने सरकार को चिढ़ाया था। उन्होंने पांच उंगलियां दिखाते हुए कहा था, पांच फीसदी, आप जानते हैं क्या है पांच फीसदी?उन्होंने जीडीपी ग्रोथ में गिरावट को लेकर तंज कसा था। कार्ति चिदंबरम भी बुधवार को ईडी ऑफिस जाते वक्त कुछ ऐसे ही अंदाज में नजर आए। आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में ही पी चिदंबरम तिहाड़ जेल में बंद हैं। मामला गलत तरीके से 350 करोड़ की फंडिंग से जुड़ा हुआ है। उस वक्त पी चिदंबरम वित्त मंत्री थे और उनकी निगरानी में ही इसकी मंजूरी दी गई थी। पी चिदंबरम को 22 अगस्त को नाटकीय ढंग से सीबीआई ने हिरासत में लिया था।
एयरसेल मैक्सिस केस में भी पी चिदंबरम और कार्ति चिदंबरम आरोपी हैं। जेल में बंद चिदंबरम ट्वीट के जरिए सरकार पर निशाना साधने में कसर नहीं छोड़ते हैं। एनआरसी पर भी पूछा था कि लिस्ट से बाहर हुए 19 लाख लोगों का कहा होगा। पी चिदंबरम की न्यायिक हिरासत 17 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!