भाकपा-माले का हमला- बाढ़ पर BJP-JDU की नूराकुश्ती केवल जिम्मेवारियों से बचने की कवायद

भाकपा-माले का हमला- बाढ़ पर BJP-JDU की नूराकुश्ती केवल जिम्मेवारियों से बचने की कवायद
Spread the love

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी-लेनिनवादी (भाकपा-माले) ने बिहार में भारी बारिश से जलजमाव एवं बाढ़ को लेकर सत्तारूढ़ भाजपा एवं जदयू नेताओं के बीच जारी आरोप-प्रत्यारोप पर कहा कि दोनों दलों की नूराकुश्ती जिम्मेवारियों से बचने की कवायद के सिवा कुछ नहीं है। भाकपा-माले के राज्य सचिव कुणाल ने कहा कि जिस समय राजधानी पटना भीषण जलजमाव से तबाह था और लगभग पूरे राज्य में बाढ़ की स्थिति थी, उस वक्त इसकी जवाबदेही और जिम्मेवारी से बचने के लिए भाजपा एवं जदयू के नेता नूराकुश्ती में लगे थे ताकि लोगों का ध्यान भटकाया जा सके। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता इसका सारा दोष जदयू पर मढ़कर स्वयं को पाक-साफ दिखाने की कोशिश कर रहे थे जबकि पिछले 15 साल से नगर विकास विभाग भाजपा के ही पास है। कुणाल ने कहा कि पटना की सभी चारों विधानसभा सीट पर दो दशक से भाजपा का ही कब्जा है। लोकसभा की दोनों सीटें भी भाजपा के ही पास है। पटना नगर निगम पर भी भाजपा ही काबिज है, तब इस भीषण जलजमाव के लिए भाजपा कैसे दोषमुक्त हो गई। उन्होंने कहा कि भाजपाइयों को शर्म आनी चाहिए कि इस विकट परिस्थिति में भी वे दंगा-फसाद खड़ा करने की कोशिश में हैं। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि बिहार सरकार कह रही है कि उसने संभावित तबाही से लोगों को पहले ही सूचित कर दिया था लेकिन सवाल यह है कि सरकार का काम सूचना उपलब्ध करवाना मात्र है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!