शाह स्पस्ट संदेश- कश्मीर मसले पर किसी भी देश का हस्तक्षेप मंजूर नहीं

शाह स्पस्ट संदेश- कश्मीर मसले पर किसी भी देश का हस्तक्षेप मंजूर नहीं
Spread the love

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के चलते भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पिछले दो दिनों से महाराष्ट्र दौरे पर हैं। पहले दिन कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और एनसीपी पर करारा वार करने के बाद शुक्रवार को भी अमित शाह उसी अंदाज में दिखे। उन्होंने इस दौरान कहा कि एनसीपी और कांग्रेस ऐसी पार्टियां हैं जो अपने परिवार के लिए हैं, बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जो अपने देश के लिए है। इस दौरान उन्होंने कमल धालीवाल और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को भी उठाया।अनुच्छेद 370 पर बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि जब इस पर बहस हो रही थी तब कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद कहते थे कि 370 हटाने से कश्मीर में खून की नदियां बह जाएंगी। मगर मैं आज कांग्रेस के नेताओं को कहना चाहता हूं कि 370 हटने के बाद खून की नदियां क्या, खून का एक कतरा भी नहीं बहा है। 70 साल से आतंकवाद के कारण कश्मीर में 40 हजार से ज्यादा लोग मारे गए। इसके बावजूद भी कांग्रेस और एनसीपी अपनी वोटबैंक की राजनीति के लिए 370 को हटाने का विरोध करती रही। मगर भाजपा के लिए देश की सुरक्षा, हमारी सरकारों से ज्यादा महत्वपूर्ण है, इसलिए हमने 370 हटाई। उन्होंने 370 पर कांग्रेस के सवाल उठाने पर कहा कि कांग्रेसी कह रहे हैं कि 370 हटाने से महाराष्ट्र वालों को क्या मतलब मैं यहां की जनता को पूछना चाहता हूं कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग हो ये आप चाहते हैं या नहीं? सिर्फ महाराष्ट्र ही नहीं देश की समग्र जनता चाहती है कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग बना रहे। अमित शाह ने इस दौरान कहा कि कांग्रेस के विदेश में अध्यक्ष और राहुल गांधी के करीबी कमल धालीवाल हाल ही में अंग्रेज नेता जर्मी कोर्बिन से मिले। इस दौरान उन लोगों ने कश्मीर के हालात पर चर्चा की। अमित शाह ने कहा कि मैं राहुल गांधी से सवाल करता हूं कि वे उनके लोग ऐसा करके अंग्रेजों के सामने देश के क्या हाल बताना चाहते हैं। इस दौरान अमित शाह ने पूर्व सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि सूबे को 15 साल तक कांग्रेस और एनसीपी लूटते रहे। पिछली सरकार के शासन काल में विधवाओं और सैनिकों के लिए आदर्श हाउसिंग योजना चलाई गई। लेकिन उनको भी नहीं छोड़ा गया और वह घर भी उनसे ले लिए गए। शाह ने कहा कि यह कहते हुए मुझे गर्व हो रहा है कि पिछले पांच सालों में फडणवीस सरकार और केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में कोई भी घोटाले या भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है। गृहमंत्री ने इस दौरान कहा कि कांग्रेस सिर्फ वादों के सहारे चुनाव जीतती है लेकिन उसके बाद कोई भी वादा पूरा नहीं किया जाता है। चाहे फिर वह आरक्षण की बात हो या फिर किसानों का कर्ज माफी का वादा। लेकिन ऐसा कहीं भी नहीं हुआ है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!