मणिपुर के मोरेह कस्बे में भारत-म्यामां सीमा को सील कर दिया

मणिपुर के मोरेह कस्बे में भारत-म्यामां सीमा को सील कर दिया
Spread the love

इम्फाल:

असम राइफल्स ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मणिपुर के मोरेह कस्बे में भारत-म्यामां सीमा को सील कर दिया है। पुलिस ने बताया कि मंगलवार को मणिपुर के तेंग्नौपाल जिले के मोरेह कस्बे से लेकर म्यामां तक, 10 किमी से अधिक लम्बी सीमा को असम राइफल्स ने सील कर दिया।

बताया जाता है कि सोमवार को मोरेह कस्बे के सहायक खुफिया ब्यूरो के कार्यालय के समीप बम विस्फोट हुआ था। शनिवार की रात को मोरेह थाने के पास भी बम विस्फोट की घटना हुई थी। हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। भारत का सबसे पुराना अर्धसैनिक बल असम राइफल्स राज्य की कानून-व्यवस्था बनाए रखने में मदद करने के साथ ही भारत-म्यामां सीमा की सुरक्षा भी करता है।

तेंग्नौपाल जिले के पुलिस अधीक्षक विक्रमजीत सिंह ने बताया कि दो सीमा द्वार खुले हैं। मणिपुर म्यामां के साथ 100 किलोमीटर से अधिक लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा साझा करता है।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!