एयर इंडिया के प्रबंधक सोमवार को बैठेंगे यूनियनों के साथ, मुद्दा होगा निजीकरण

एयर इंडिया के प्रबंधक सोमवार को बैठेंगे यूनियनों के साथ, मुद्दा होगा निजीकरण
Spread the love

सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया ने अपने यहां की ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधियों की सोमवार को बैठक बुलाई है। इसमें कंपनी के प्रस्तावित निजीकरण पर विचार किया जाएगा। निजीकरण के प्रयासों का विरोध कर रही यूनियनों का कहना है कि इसके परिणाम ‘बर्बादी भरे’ हो सकते हैं। यह घटनाक्रम ऐसे समय होने जा रहा है जबकि सरकार विमानन सेवा के इस उपक्रम से बाहर निकलने के लिए अगले महीने के शुरू में एक प्रारंभिक सूचना ज्ञापन (पीआईएम) जारी करने वाली है। यह बैठक दिल्ली में इस एयरलाइन के मुख्यालय पर होगी। जानकारी सूत्रों ने कहा, ‘एयर इंडिया के चेयरमैन अश्विनी लोहानी ने यूनियनों की सोमवार को दिल्ली में बैठक बुलाई गयी है। इसमें निजीकरण के मुद्दे पर चर्चा की जाएगी। इसके लिए पायलटों, इंजीनियरों और अधिकारियों सहित सभी श्रेणी के कर्मियों की यूनियनों को आमंत्रित किया गया है।’

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!