एक साल में 20% बढ़ी करोड़पति करदाताओं की संख्या: CBDT रिपोर्ट

एक साल में 20% बढ़ी करोड़पति करदाताओं की संख्या: CBDT रिपोर्ट
Spread the love

भारत में करोड़पतियों की तादाद लगातार बढ़ रही है। हाल ही में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने एसेसमेंट ईयर 2018-19 के लिए कर देने वालों का डाटा जारी किया था, जिससे हैरानी वाली बात सामने आई है। डाटा के अनुसार, साल 2018-19 में भारत में कर देने वाले करोड़पतियों की संख्या में 20 फीसदी का इजाफा हुआ है। करोड़पतियों की संख्या का ये डाटा सीबीडीटी ने कॉर्पोरेट, फर्म्स, हिन्दू अविभाजित परिवार (एचयूएफ) और इंडिविजुअल की ओर से दी गई आय की जानकारी के आधार पर है। सीबीडीटी के आंकड़ों के अनुसार, साल 2018-19 में 97,689 करदाताओं की आय एक करोड़ से भी ज्यादा थी। इससे पिछले साल यानी 2017-18 की बात करें, तो तब 81,344 करदाताओं की आय एक करोड़ से ज्यादा थी। डाटा के अनुसार, एसेसमेंट ईयर 2018-19 के लिए 15 अगस्त तक 5.87 करोड़ लोगों ने आयकर रिटर्न दाखिल किया था। इसमें 5.52 करोड़ इंडिविजुअल, 11.3 लाख हिन्दू अविभाजित परिवार, 12.69 लाख फर्म और 8.41 लाख कंपनियां शामिल हैं। आयकर आकलन वर्ष 2019-20 के लिए आय का विवरण दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त तक विभाग को 5.65 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न प्राप्त हुए। यह पिछले वर्ष प्राप्त रिटर्न से चार फीसदी अधिक है। आकलन वर्ष 2018-19 में इस अवधि में 5.42 करोड़ आयकर रिटर्न दाखिल किए गए थे। कुल दाखिल 5.65 करोड़ आयकर रिटर्न में से 3.16 करोड़ रिटर्न सत्यापित किए जा चुके हैं। 2.86 करोड़ करदाताओं (79 फीसदी) ने ई-सत्यापन का विकल्प चुना। इसके लिए ज्यादातर आधार और एक बार के लिए पासवर्ड (ओपीटी) के माध्यम को चुना गया।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!