PMC बैंक: प्रदर्शन के बाद खाताधारक की हार्ट अटैक से मौत, अकाउंट में जमा थे 90 लाख

PMC बैंक: प्रदर्शन के बाद खाताधारक की हार्ट अटैक से मौत, अकाउंट में जमा थे 90 लाख
Spread the love

पंजाब एंड महाराष्ट्र को-आपरेटिव (पीएमसी) बैंक के एक खाताधारक की सोमवार को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। ओशिवारा के तारापोरेवाला गार्डन में रहने वाले संजय गुलाटी का पीएमसी बैंक में 90 लाख रुपए जमा हैं। संजय बैंक पर लगाई गई पाबंदियों के खिलाफ कल विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शन के बाद जैसे ही वे घर पहुंचे तो उनको हार्ट अटैक आ गया। जिसके तुरंत बाद उनकी मौत हो गई। उल्लेखनीय है कि पीएमसी बैंक में वित्तीय अनियमितता का मामला सामने आने के बाद केंद्रीय बैंक ने इस बैंक के ग्राहकों के लिए नकदी निकासी की सीमा तय करने के साथ ही कई तरह के अन्य प्रतिबंध लगाए हैं जिसके चलते ग्राहक परेशान हैं क्योंकि उनके इस बैंक लाखों पैसे जमा हैं। मृतक संजय के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं। सोसायटी के सेक्रटरी ने बताया कि संजय और उनके पिता सीएल गुलाटी जेट एयरवेज में काम करते थे। पहले संजय की नौकरी गई, फिर उनकी बचत भी खत्म होती गई। उनके इस बैंक में 90 लाख रुपए जमा थे। रैली में भी संजय तनाव में नजर आ रहे थे। कई लोगों ने उनको रोते हुए, परेशान होते हुए देखा। संजय कल दोपहर तकरीबन 3 बजकर 30 मिनट पर वापस लौटे और सो गए। 4 बजकर 45 मिनट पर उन्होंने पत्नी से खाना देने को कहा। खाना खाते हुए वे बेहोश हो गए जिसके तुरंत बाद उनको अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!