दिल्ली-NCR की आबो-हवा बेहद खराब, आज से जेनरेटर बंद

दिल्ली-NCR की आबो-हवा बेहद खराब, आज से जेनरेटर बंद
Spread the love

अभी दिवाली आने में वक्त है लेकिन इससे पहले ही राष्ट्रीय राजधानी की आबो-हवा काफी खराब हो गई है, जिसने लोगों को परेशानी में डाल दिया है, इसकी रोकथाम के लिए आज से दिल्ली एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) प्रभावी हो जाएगा, जो कि 15 मार्च तक लागू रहेगा। इस प्लान में चार अलग-अलग चरणों में वायु प्रदूषण से निपटने के प्रावधान हैं। इसके साथ ही दिल्ली-एनसीआर में जहां डीजल जेनरेटर के इस्तेमाल पर रोक लग जाएगी, वहीं होटल, रेस्तरां एवं ढाबों में कोयला व लकड़ी नहीं जलाई जा सकेगी। दिल्ली-NCR में जबरदस्त प्रदूषण इसके साथ ही निजी वाहनों को निरुत्साहित करने, डीजल जेनरेटरों के इस्तेमाल पर रोक, ईंट के भट्टे और स्टोन क्रशर बंद करने जैसे कठोर कदम तत्परता से उठाये जाएंगे, दिल्ली की वायु गुणवत्ता सर्दियों से पहले बिगड़ने लगी है, रविवार को यह वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 अंक के पार जाने के साथ ‘बहुत खराब’ हो गयी थी, हालांकि सोमवार को उसमें 50 अंक का सुधार आया लेकिन स्थिति पिछले 24 घंटे के अंदर ‘खराब’ और ‘बहुत खराब’ के बीच बनी हुई है। इस रोकने के लिए हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रशर पर धूल न उड़े इसके उपाय करने होंगे, वायु गुणवत्ता की स्थिति खराब होने से बचाने के लिए इस बार पानी के छिड़काव के साथ ही मैकेनाइज स्वी¨पग जैसे उपाय भी पहले से ही किए जाएंगे। जहरी होती जा रही है राजधानी हवा इससे पहले रविवार को नासा ने कहा था कि उत्तर और पश्चिमी भारत के कई इलाकों में पराली जलाई जा रही है, जिससे दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में दम घोंटू हवा चल रही है, जो तस्वीरें उसने शेयर की, वो भारत के नॉर्थ वेस्टर्न रीजन और भारत से सटे सीमाई इलाकों की थीं। इस वक्त देश का दिल प्रदूषण की गिरफ्त में हैं। दिल्ली में आज भी वायु की गुणवत्ता खराब दिल्ली में आज भी वायु की गुणवत्ता खराब रह सकती है, यह लगातार 6वां दिन होगा जब हवा में प्रदूषण का स्तर ‘खराब’ बना रहेगा, स्काईमेट के मुताबिक दिल्ली में पिछले दो दिनों में प्रदूषण काफी बढ़ गया है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!