छब्बीस रेलवे स्टेशनों में लहराएगा राष्ट्रीय ध्वज

छब्बीस रेलवे स्टेशनों में लहराएगा राष्ट्रीय ध्वज
Spread the love

भुवनेश्वर:

पूर्व तट रेलवे अंतर्गत 26 स्टेशनों में हाईमास्ट राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाएंगे। जाएंगे। इनमें खुर्दा रेल मंडल के 13 स्टेशन, वॉल्यिंटियर रेलमंडल के 7 और संबंलपुर रेलमंडल के 6 स्टेशनों में 100 फीट ऊंचाई वाले खंभों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा।

खुर्दा रेल मंडल के जिन स्टेशनों में हाईमास्ट राष्ट्रीय ध्वज लगाए जाएंगे उनमें क्योंझर, ढेंकानाल, अनुगुल, खुर्दा रोड, खुर्दा शहर, बलांगीर, ब्रह्मापुर, छत्रपुर, पारादीप, नयागड, कटक, पुरी, भद्रक एवं जाजपुर शामिल हैं। इसी तरह संबलपुर रेल मंडल के संबलपुर, बरगड़ रोड, बलांगीर, नुआपड़ा रोड, भवानीपटना और महासमुन्द स्टेशनों पर हाईमास्ट राष्ट्रीय ध्वज लहराएगा। इन हाईमास्ट राष्ट्रीय ध्वजों की सुरक्षा का उत्तरदायित्व रेल प्रशासन एवं रेल सुरक्षा बलों का होगा। देश के नागरिकों में राष्ट्रभक्ति की भावना जगाने के लिए सरकार ने यह योजना शुरू की है। वर्तमान पूर्वतट रेलवे के भुवनेश्वर और विशाखापत्तनम स्टेशन में हाईमास्ट राष्ट्रीय ध्वज लगाए जा चुके हैं।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!