जयराम सरकार की कैबिनेट बैठक में ग्लोबल इन्वैस्टर्स मीट पर चर्चा

जयराम सरकार की कैबिनेट बैठक में ग्लोबल इन्वैस्टर्स मीट पर चर्चा
Spread the love

शिमला:

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की अहम बैठक में धर्मशाला में होने जा रही ग्लोबल इन्वैस्टर्स मीट को लेकर चर्चा हुई है। इसके अलावा बैठक में कुछ पॉलिसी बनाने का निर्णय लिया गया है, जिसमें एमएसएमईए आईटी और आयुष क्षेत्र में पॉलिसी मुख्य हैं। स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार की माता के निधन के चलते वह इस बैठक में भाग नहीं ले पाए हैं। वहीं इसके चलते शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, कृषि मंत्री रामलाल मारकंडा, परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने भी देरी से बैठक में भाग लिया।

बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने पत्रकार वार्ता में कहा कि पहले हम उपचुनाव में व्यस्त और अब पूरा समय ग्लोबल इन्वैस्टर्स मीट की तैयारी पर लगाया जाएगा।उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश छोटा राज्य है। यहां संसाधन भी कम हैं। इसके लिए केंद्र से आर्थिक मदद मांगी है, जिसे लेकर कुछ मंत्रालयों ने हामी भरी है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा 7 नवम्बर को प्रस्तावित है। वहीं 8 नवम्बर को अमित शाह भी धर्मशाला पहुंचेंगे। इसके अलावा पीयूष गोयल व अनुराग ठाकुर सहित अन्य मंत्री भी भाग लेंगे।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!