दिल्ली : प्रदूषण की मार थोड़ी कम, लेकिन हवा अभी भी जहरीली

दिल्ली : प्रदूषण की मार थोड़ी कम, लेकिन हवा अभी भी जहरीली
Spread the love

नई दिल्ली

दिल्ली एनसीआर में आज पिछले दो दिन के मुकाबले थोड़ी राहत जरूर मिली है लेकिन लगातार तीसरे दिन एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 के पार पहुंचा हुआ है। इसका मतलब ये हुआ कि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बेहद खतरनाक को भी पार कर गया है। दिल्ली के आनंद विहार में एयर क्वालिटी इंडेक्स 520 के पार है। शाहदरा में तो और भी हालत खराब है। यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स 524 पर पहुंचा हुआ है। बाहरी दिल्ली में नरेला की स्थिति भी खराब है, यहां प्रदूषण का स्तर 505 पर पहुंचा हुआ है।

दिल्ली के साथ-साथ अगर एनसीआर की बात करें तो नोएडा में आज सबसे ज्यादा पॉल्यूशन रिकॉर्ड किया गया है। नोएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स 570 के पार चला गया है जबकि गाज़ियाबाद में ये इंडेक्स 525 पर है। पिछले दो दिनों के मुकाबले हालात में थोड़ी राहत ज़रूर मिली है लेकिन हवा की गुणवत्ता का स्तर अभी भी बेहद खतरनाक है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!