असम: BSF ड्रोन की मदद से घुसपैठ और तस्करी पर लगाएगा लगाम

असम: BSF ड्रोन की मदद से घुसपैठ और तस्करी पर लगाएगा लगाम
Spread the love

गुवाहाटी:

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ड्रोन की मदद से घुसपैठ और तस्करी पर लगाम लगाएगा। हाल ही में बीएसएफ ने असम के धुबरी जिले में अवैध घुसपैठ व तस्करी रोकने को लेकर इस्राइली रिमोट संचालित ड्रोन और थर्मल इमेजर खरीदे हैं।

बांग्लादेश के साथ असम सीमा का बड़ा हिस्सा नदी क्षेत्र से गुजरता है, जहां बाड़ लगाना संभव नहीं है। बीएसएफ गुवाहाटी क्षेत्र के महानिरीक्षक पीयूष मोर्डिया ने बताया कि रात व दिन के समय काम करने वाला यह ड्रोन कैमरे से लैस है और 150 मीटर की ऊंचाई पर उड़ान भर सकता है। उन्होंने बताया कि पशुओं व नशीले पदार्थों की तस्करी अमूमन रात में की जाती है।

ये ड्रोन दिन में सीमा के आसपास छिपे तस्करों की तस्वीरें उपलब्ध कराने में सक्षम होंगे। मोर्डिया के मुताबिक, धुबरी जिले की भौगोलिक स्थिति ऐसी है कि शरारती तत्व अकसर नदी के पानी में छिपकर देश में घुस आते हैं। ऐसे घुसपैठियों को रोकने के लिए बीएसएफ ने अंडरवाटर थर्मल इमेजर लगाए हैं। इससे तस्करों व पशुओं की गतिविधियों को पता चल सकेगा।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!