टी20 में स्पिनरों की भूमिका अहम, शांतचित बने रहना जरूरी: सुंदर

टी20 में स्पिनरों की भूमिका अहम, शांतचित बने रहना जरूरी: सुंदर
Spread the love

राजकोट:

भारतीय ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर का मानना है कि टी20 क्रिकेट में स्पिनरों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। हालांकि इस छोटे फॉर्मेट में हर कोई उन्हें निशाना बनाना चाहता है। सुंदर ने गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत की जीत के बाद यह बात कही। दोनों स्पिनरों युजवेंद्र चहल (28 रन देकर दो) और सुंदर (25 रन देकर 1 विकेट) ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई और बांग्लादेश को अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठाने दिया।

सुंदर ने कहा, क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में स्पिनरों की वास्तव में अहम भूमिका होती है क्योंकि वे गेंद की गति को नियंत्रित करते हैं। कई बार पिच से भी स्पिनरों को थोड़ी मदद मिल सकती है।’ चहल ने 13वें ओवर में दो विकेट लिए जिससे भारत को बांग्लादेश को छह विकेट पर 153 रन पर रोकने में मदद मिली। भारत ने लक्ष्य आसानी से हासिल करके तीन मैचों की सीरीज बराबर कराई।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!