महाराष्ट्र सरकार बनाने को लेकर भाजपा हाई कमांड एक्टिव

महाराष्ट्र सरकार बनाने को लेकर भाजपा हाई कमांड एक्टिव
Spread the love

मुंबई

महाराष्ट्र में आज राजनीतिक गमहागहमी का दिन है। राज्यपाल भगत सिंह कोश्‍यारी ने सरकार बनाने का भाजपा को बहुमत साबित करने का न्योता दिया है। न्योता मिलने के बाद अब सबकी नजरें बीजेपी की रविवार को होने वाली मीटिंग पर जा टिकी है। पार्टी कोर कमिटी की बैठक में इस बारे में अहम फैसला लेगी। इस बीच शिवसेना के तीखे तेवर अब भी कायम है और वह बीजेपी के कदम का इंतजार कर रही है। शिवसेना उस वक्त का इंतजार कर रही है, जब बीजेपी सरकार बनाने का आंकड़ा नहीं जुटा पाएगी।

इस सियासी रस्साकशी के बीच एनसीपी-कांग्रेस भी सही वक्त के इंतजार में जुटी है। बीजेपी के एक सीनियर नेता ने राज्यपाल की सरकार बनाने को लेकर भेजे गए खत की पुष्टि की। उन्होंने जानकारी दी है कि इस पर फैसला पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से इनपुट मिलने के बाद लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह खत बीजेपी की कोर कमिटी के सामने रविवार को रखा जाएगा। सरकार बनाने का दावा करने पर फैसला लेने से पहले बीजेपी नेतृत्व के निर्देशों का इंतजार किया जाएगा।

राजनीतिक जानकारों की मानें तो बीजेपी के पास संभावनाएं बेहद कम हैं। बहुमत का आंकड़ा किसी दल के पास नहीं होने से सरकार बनाने के लिए कोई भी दल आगे नहीं आया जिस पर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने नाराजगी व्यक्त की। राज्यपाल ने फडणवीस से सरकार पर बनाने पर इच्छा जाहिर करने की बात ऐडवोकेट जनरल आशुतोष कुंभकोनी से बातचीत करने के बाद की। वहीं, राज्यपाल के इस कदम के बाद शिवसेना अब बीजेपी के फैसले का इंतजार करने का मन बना रही है।

एक सीनियर नेता ने बताया है कि पार्टी बीजेपी के फैसला लेने के बाद ही अपने पत्ते खोलेगी। सूत्रों का कहना है कि शिवसेना उस वक्त का इंतजार कर रही है जब बीजेपी यह स्वीकार करेगी कि उसके पास बहुमत के लिए जरूरी आंकड़ा नहीं है। ऐसा करते ही शिवसेना बीजेपी से समझौते की स्थिति में आ जाएगी।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!