इस्राइल में फलस्तीनी आतंकियों ने दागी मिसाइलें

इस्राइल में फलस्तीनी आतंकियों ने दागी मिसाइलें
Spread the love

इस्राइल के एक व्यस्त हाईवे पर फलस्तीन आतंकी संगठन हमास ने रॉकेट से हमला किया। इस हमले की चपेट में आने से एक कार बाल-बाल बच गई। हालांकि मलबे के कारण हाईवे पर वाहनों का संचालन रोकना पड़ा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस्राइल की सेना ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर इसका वीडियो शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि इस्लामिक जिहाद ने दुनिया भर के हजारों नागरिकों को मार दिया है और आज वे एक बार फिर रॉकेट से इस्राइली नागरिकों को निशाना बना रहे हैं। आज सुबह भीड़भाड़ के दौरान एक इस्राइली राजमार्ग से कुछ इस तरह रॉकेट टकराया।
इसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए इस्राइल ने वेस्ट बैंक और गाजा पट्टी में स्थित आतंकी ठिकानों पर भीषण बमबारी की। इस हमले में हमास का एक बड़ा कमांडर मारा गया। इस्राइल ने बताया कि यह कमांडर कई नागरिकों और सैनिकों की हत्या संबंधी मामलों में शामिल था। इस्राइली सेना ने बताया कि इस्लामिक जिहाद गाजा में एक आतंकी समूह है। इसका घोषित लक्ष्य इजरायल को नुकसान पहुंचाना है। आज उन्होंने इजरायल में दर्जनों रॉकेट दागे। इस्राइली सेना ने कहा कि हमने और अधिक रॉकेटों को फायर करने के लिए तैयार दो इस्लामिक जिहादियों को देखा। इससे पहले कि वे हमें निशाना बना सकें, हमने उन्हें निशाना बनाया।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!