मौके बनाना ही काफी नहीं, हमें इन पर गोल करने होंगे : सुनील छेत्री

मौके बनाना ही काफी नहीं, हमें इन पर गोल करने होंगे : सुनील छेत्री
Spread the love

करिश्माई कप्तान सुनील छेत्री ने मंगलवार को कहा कि भारतीय फुटबॉल टीम के साथी खिलाड़ियों को गुरुवार को अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड कप क्वॉलिफाइंग दौर के अहम मैच में बेहतर प्रदर्शन करना होगा। एशियाई चैंपियन कतर (गोलरहित ड्रॉ) के खिलाफ प्रेरणादायी प्रदर्शन के बाद भारत ने अपनी से निचली रैंकिंग पर काबिज बांग्लादेश से 1-1 से ड्रॉ खेला। कोच इगोर स्टिमक की टीम अब ग्रुप-ई तालिका में दो अंक के साथ चौथे स्थान पर काबिज है और क्वॉलिफाइंग दौर में दौड़ में बने रहने के लिए भारत के लिए ताजिकिस्तान के दुशानबे में गुरुवार को होने वाला मैच काफी महत्वपूर्ण होगा। 35 वर्षीय छेत्री ने कहा कि टीम को इस चीज पर ज्यादा ध्यान लगाना होगा कि वह मिले मौकों को गोल में तब्दील करे। भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ कुछ मौके बनाए लेकिन आदिल खान के 88वें मिनट में हेडर से किए गोल के अलावा वे मौकों का फायदा नहीं उठा सके। अर्जुन अवॉर्डी छेत्री ने दुबई स्पोर्ट्स सिटी में ट्रेनिंग के बाद कहा, हम मौके बना रहे हैं लेकिन इतना ही काफी नहीं है। हमें उन्हें गोल में तब्दील करने के लिए अपना बेस्ट देना होगा और मजबूत इकाई बनना होगा। हमने बांग्लादेश के खिलाफ मौके गंवा दिए और हमें अफगानिस्तान के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा लेकिन अंत में अगर हम पिच पर अपना सर्वश्रेष्ठ कर सकते हैं तो हम खुश होंगे।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!